रीवा जिले के त्योंथर इलाके में एक युवक बहते-बहते बच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तराई अंचल में दो दिन से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में छोटी नदियों से लेकर नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ गया है। इधर समीपी गांव से आया युवक टमस नदी में नहाने उतरा। इसी बीच तेज बहाव में बहने लगा।
शोर सुनकर आसपास के बच्चे दौड़े। जिन्होंने पहले पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की। फिर बेल्ट डालकर मदद की। इसके बाद भी जब युवक बाहर नहीं आया तो समीप के गांव से रस्सी लेकर आए। फिर नदी में रस्सी के सहारे बाहर खींचा है। मिली जानकारी के मुताबिक चाकघाट थाना अंतर्गत अमिलकोनी गांव के पास से टमस नदी गुजरती है। वहीं पास में लोनी बांध बना है। गर्मी में नदी का पानी रोकने के लिए स्टाप डैम बनाया गया है। जहां बच्चों से लेकर जवान नहाने जाते है। बीते दिन नजदीकी गांव के कुछ बच्चे बांध घूमते हुए टमस नदी पहुंचे। वहां स्टाप डैम में बैठकर मस्ती करने लगे। इसी बीच नदी का जलस्तर बढ़ गया। दावा है कि नदी में तीन से चार बच्चे बह गए थे। हालांकि दो-तीन बच्चे तैरकर बाहर निकल आए। पर एक बच्चे से तैरते नहीं बनता था। ऐसे में वह तेज धार में फंस गया। घटना देख शिवम मांझी व उसके दोस्ते बचाने दौड़े। सभी बच्चों ने बड़ी चतुराई से रेस्क्यू किया है। बता दें कि टमस नदी के अमिलकोनी घाट में हर पल खतरा बना रहता है। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।