सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र से लापता युवक का शव तीन दिन बाद शुक्रवार को नाली में पड़ा मिला। दरअसल, नाली के पास से तेज बदबू आ रही थी इसपर लोगों को लगा कि कुत्ता मर गया है। नाली पर ढके पत्थर को हटाकर देखा तो शव दिखाई दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और तफ्तीश शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत नई बस्ती के विश्वकर्मा मोहल्ले में नाली में पड़ा एक मजदूर का शव पड़ा पाया गया। मृतक की शिनाख्त प्रह्लाद साकेत पिता बच्चा साकेत 40 वर्ष निवासी अंबेडकर चौक वार्ड 15 नई बस्ती के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक बिरला रोड में सरदार जी की दुकान में तिरपाल सिलने का काम करता था जबकि उसकी पत्नी श्यामा साकेत कृषि उपज मंडी में मजदूरी करती है। मृतक की बेटी खुशी साकेत ने बताया कि प्रह्लाद 26 जून को घर से दुकान जाने की बात कह कर निकला था। लेकिन फिर लौट कर घर नहीं आया। तीन दिन चली तलाश और प्रतीक्षा के बाद गुरुवार को उसकी गुमशुदगी कोलगवां थाना में दर्ज कराई गई थी। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह विश्वकर्मा मोहल्ले में नाली के पास से तेज दुर्गंध आ रही थी। लोगों ने समझा कि शायद वहां कुत्ता मरा पड़ा है लिहाजा उसे निकालने की कोशिश शुरू की गई। जब नाली के ऊपर से पत्थर हटाया गया तो वहां प्रह्लाद का शव पड़ा मिला। प्रशांत विश्वकर्मा नाम के युवक ने नाली में शव पड़ा होने की सूचना कोलगवां पुलिस को दी।