रीवा । विगत दिनों पूर्व भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद रावण के ऊपर हमला हुआ था जिसके कारण सहारनपुर (उ.प्र.) भीम आर्मी  के पदाधिकारीगण प्रशासन को ज्ञापन सौपने पहुंचे जहां प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में कथित वायरल बीडियो में महक सिंह द्वारा समस्त क्षत्रिय समाज को गाली दी गई और क्षत्रियों को अंग्रेजों की नाजायज औलादे कहकर सम्बोधित किया जिससे क्षत्रिय समाज में आक्रोष व्याप्त है। जिसको लेकर हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन पहुंचकर थानाा प्रभारी को भीम आर्मी के पदाधिकारी महक सिंह के विरुद्ध एफ.आई.आर.दर्ज करने का ज्ञापन दिया। हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि भीम आर्मी के पदाधिकारी के विरुद्ध एफ.आई.आर.नहीं किया गया तो संगठन उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।