रीवा । मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ जिला रीवा ने जिला के अन्तर्गत कर्मचारियों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण को लेकर कलेक्टर रीवा को 12 सूत्रीय ज्ञापन पत्र जिलाध्यक्ष के.सी.त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने दिया। ज्ञापन पत्र में मांग की गई है कि संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक कई वर्षो से आयोजित नहीं होने के कारण कर्मचारियों की समस्या का निदान नहीं हो रहा है अतः सभी विभागों में परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत कराई जाय, लोकसभा/विधानसभा/पंचायत चुनाव में सभी विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की डियुटी लगाई जाती है किन्तु मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता अतः वेतनमान के आधार पर मानदेय का भुगतान कराया जाय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विभागों द्वारा वर्दी एवं सिलाई भत्ता उपलब्ध कराया जाय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को समय-समय पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समयमान बेतनमान का लाभ दिलाया जाय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विभागों द्वारा डी.पी.एफ.पर्ची प्रत्येक वर्ष की जारी कराया जाय, कर्मचारियों को विभागों द्वारा पासबुक का संधारण नहीं किया जा रहा है पासबुक का संधारण ब्याज सहित कराया जाय, शासन द्वारा जारी मंहगाई भत्ता विलंब से दिये जाने के कारण एरियर्स का भुगतान पूर्व का अभी तक लंबित है जिसे शीघ्र भुगतान कराया जाय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सहायक ग्रेड-3 के पदों पर पदोन्नत किये जाने 25 प्रतिशत पद आरक्षित है जिसकी पूर्ति की जाय, समस्त विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 01 अप्रैल की स्थिति में प्रत्येक वर्ष अनिवार्य रूप से किया जाय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासकीय अवकाश के दिन कार्य लिये जाने पर अगले कार्यदिवस में अवकाश दिया जावे एवं अन्य संवर्ग की भाॅति आकस्मिक, अर्जित एवं लघुकृत अवकाश सहजता पूर्वक दिलाया जाय, समस्त विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सामान की सुरक्षा दोपहर भोजन एवं आपसी परामर्श हेतु सामूहिक रूप से कार्यालय में एक कमरा आवंटित किया जाय, म.प्र.शासन सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र दिनांक 07 अक्टूबर 2016 में दिये गये निर्देश परिशिष्ट-अ के अनुसार विनियमितीकरण योजना के तहत स्थाई कर्मियों को विभागो में रिक्त नियमित पद के विरुद्ध विनियमितीकरण की कार्यवाही की जाय। प्रतिनिधि मण्डल को कलेक्टर महोदया ने अश्वस्त किया कि अतिशीघ्र मांगों के निराकरण की पहल की जायेगी। प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष के.सी.त्रिपाठी के अलावा वरिष्ठ सचिव धर्मपाल पटेल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन यादव, ब्लाक अध्यक्ष चंदनलाल तिवारी, संयोजक नेपाल सिंह, दीपक साकेत, सह कोषाध्यक्ष रामजी विश्वकर्मा, संतोष कोरी, रामदयाल विश्वकर्मा, मनोज पटेल, रामदरश तिवारी, नन्द कुमार, छोटेलाल केवट, आशा वंसल सहित अनेको पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।