जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स के बारे में बाजार में जो बातें चल रही वो एकतरफा हैं: सीईओ कुकलोद
भोपाल। बाजार में जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी को लेकर जो बातें चल रही हैं वो एकतरफा हैं, इससे हमारी कंपनी की साख और ग्राहकों में विश्वास प्रभावित हो रहा है। हमें अब अपना पक्ष रखने सामने आने की आवश्यकता महसूस हुई। यह बात जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स के सीईओ अमित कुकलोद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। श्री कुकलोद ने एक सवाल के जवाब में बताया कि जिस शिकायत पर ईओडब्ल्यू की जांच चल रही है उसकी पुलिस कंप्लेंट खुद कंपनी को तरफ से हुई है। उन्होंने बताया कि कंपनी के तत्कालीन सीईओ सुनील त्रिपाठी द्वारा फर्जी रिपोर्ट बनवाने का यह मामला है। एक वर्ष पूर्व हमने सुनील त्रिपाठी को पकड़ा वे फर्जी रिपोर्ट बनवा रहे थे। उनके साथ कंपनी के अन्य कर्मचारियों श्री सिद्दीकी, जितेंद्र राठौर को भी नामजद रिपोर्ट कंपनी द्वारा ही की गई है। उन्होंने बताया कि कंपनी पर लगी पेनाल्टी ढाई करोड़ रु. की नहीं बल्कि सवा करोड़ रु. की थी और यह एनजीटी ने लगाई है। क्या इस पूरे मामले में कोई राजनीतिक दुर्भावना भी हो सकती है? इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि न मैं हां कर रहा लेकिन इंकार भी नहीं कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि बाजार में एक तरफा खबरें चल रही हैं हम तो अपने पक्ष को रख रहे हैं और अभी ईओडब्ल्यू ने जो जांच शुरू की है वो भगवान सिंह राजपूत की शिकायत पर जरूर है लेकिन मामला वही मिलता जुलता है। इसमें हम खुद आवेदक होकर पुलिस को शिकायत कर चुके हैं। इसकी जांच हो रही है। उन्होंने रिपोर्ट फर्जीवाड़ा को विस्तार से बताते हुए कहा कि सैंपल लैब में भेजा गया था जांच के लिए लेकिन रिपोर्ट आने के पहले ही सुनील त्रिपाठी ने उन्हें फर्जी रिपोर्ट बनाकर सही बता दिया। श्री कुकलोद ने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न एजेंसी समय-समय पर जांच कर रही हैं। बढ़ती हुई कंपनी पर जांच होना स्वाभाविक बात है। ईओडब्ल्यू की जांच में अभी हमसे कोई बयान नहीं लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सुनील त्रिपाठी की गिरफ्तारी के बाद कंपनी के एमडी किशन मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई और तो और जितेंद्र राठौर जिसने यह सब रिपोर्ट बनाई थी उसका नाम भी हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि सुनील त्रिपाठी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि उन्होंने फर्जी रिपोर्ट बनाई है। उन्होंने कहा हम वचनबद्ध हैं ग्राहकों की संतुष्टि और सेहत दोनों की चिंता है। हम अपना पक्ष रखने सामने आए हैं। प्रोडक्ट्स में पशुओं की चर्बी मिलाए जाने के आरोप के जवाब में कंपनी के सीईओ ने कहा कि ये पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। श्री कुकलोद ने कहा कि हम जानते हैं कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बाजार में हमारे ब्रांड की न केवल नकारात्मक छवि निर्मित हुई बल्कि व्यवसाय भी प्रभावित हुआ। पूरी ताकत के साथ हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमने सभी कानूनी प्रक्रियाओं और सहायक उपायों का पालन किया है। हम सदैव कानून का सम्मान करते हुए साथ खड़े रहे हैं और आगे भी जहां जैसी आवश्यकता कंपनी की लगेगी हम पूरी ईमानदारी से साथ खड़े मिलेंगे। हम बताना चाहते हैं कि हम प्राप्त सभी सरकारी निदेर्शों और समय-सीमाओं का पालन कर रहे हैं और उनके साथ तालमेल बनाए हुए हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करने के पीछे का उद्देश्य बताते हुए कहा कि किसी भी घटना के बाद केवल एक पक्ष से राय नहीं बनाई जा सकती इसलिए हम प्रत्यक्ष रूप से अपने पक्ष को मीडिया के समक्ष रख रहे हैं। इस पूरी घटना में निर्मित हुई परिस्थितियों से लेकर अभी तक के सभी तथ्य मीडिया के सामने रखकर हम अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं।