कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े को 2 साल की सजा, उनके साथ प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, आशुतोष चौकसे आकाश चौहान,धनजी गिरी को भी सजा सुनाई गई है। भोपाल की MP-MLA कोर्ट ने 8 साल पुराने मामले में यह फैसला सुनाया है। दरअसल मामला 8 साल पुराना है कोर्ट ने 11- 11 हज़ार का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी आशुतोष चौकसे आकाश चौहान धनजी गिरी को 2 साल की सजा सुनाई। 2016 के धरना-प्रदर्शन के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा। NSUI में रहते सीएम हाउस घेराव में थे सभी शामिल।