मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा के गढ़ मे हुई घटना पर जताया गहरा दुःख, ख्यमंत्री ने कहा कि आज रीवा में दीवार गिरने से चार बच्चों की मृत्यु की खबर अत्यंत ही दुखद है, ग्राम गढ़ में निजी विद्यालय के समीप एक घर कि दीवार गिरने से 5 से 8 साल तक आयु के 4 मासूम बच्चे असमय काल के गाल में समा गए, ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें, व हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है, जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। 
।।ॐ शांति।।