बारिश में कच्चा मकान गिरने से दो की मौत, पांच घायल

नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब लगातार हाे रह बारिश के चलते एक जर्जर मकान धाराशाई हो गया, जिसके कारण मकान में सो रहे परिवार के पांच सदस्य मलबे की चपेट में आ गए, लोगों ने तत्काल ही मलबे में दबे परिवार के लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन इसके पहले कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता, मलबे में दबी मासूम समेत दो लोगों की सांसे थम गई, वही पांच लोग घायल थे, जिन्हे तत्काल ही चिकित्सा के लिये गाडरवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना गाडरवारा तहसील स्थित ग्राम रमपुरा में बीती शुक्रवार की रात तेज बारिश और दीवारों में आई सीलन के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। इसके चलते कमरे में सो रही पांच साल की मासूम कुमकुम नामदेव और उसके चाचा बबलू नामदेव 25 की मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं। इस ह्दयविदारक घटना में शासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और मकान क्षति के लिए सवा लाख रुपए को मिलाकर कुल सवा नौ लाख रुपए की सहायता मंजूर की है। इसकी जानकारी स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख जताया।