पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी भारी, आप के प्रदेश उपाध्याक्ष पर एफआईआर दर्ज

भोपाल। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष को भारी पड़ गया है। इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पनागर थाना में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दें कि शिकायत पार्षद दीपांशु नामदेव ने दर्ज करवाई है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी की। आपको बता दें कि पार्षद दीपांशु नामदेव ने पनागर थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज करवाते समय कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा जो की पनागर के ही रहने वाले हैं उन्होंने अपने फेसबुक से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उनके खिलाफ असभ्य और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था, जिसके चलते हमारी भावनाएं आहत हुईं हैं। पुलिस ने पार्षद दीपांशु नामदेव की शिकायत पर आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने 24 अगस्त को अपने फेसबुक पेज से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो पोस्ट किया था। भाजपा पार्षद दीपेन्द्र नामदेव का कहना है कि ये एडिट वीडियो है, जिसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ एक बुजुर्ग बैठे हुए हैं और दोनों आपस में बात कर रहे हैं। आरोप है कि करीब 59 सेकंड के इस वायरल वीडियो को जानबूझकर गलत तरीके से एडिट करके पोस्ट किया गया है। जिससे की धार्मिक विश्वास का अपमान तथा धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ऐसा कुछ जबकि नहीं बोला है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी दी है कि पनागर के रहने वाले पार्षद दीपांशु नामदेव ने लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बागेश्वर धाम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसके खिलाफ धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई होने के बाद इस मामले में आगे कार्य किया जाएगा।