भारतीय उच्चायोग, सिंगापुर एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर के सह-आयोजन में 13-15 सितंबर 2024 को सिंगापुर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय हिन्दी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर के सभागार में होगा। विश्व रंग के निदेशक एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे सिंगापुर में होने वाले प्रथम अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय हिन्दी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र के निदेशक डॉ. जवाहर कर्नावट, विश्व रंग केन्द्रीय आयोजन समिति के सदस्य श्री अरविंद चतुर्वेदी भी रचनात्मक भागीदारी करेंगे।
इस अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय हिंदी सम्मेलन का मुख्य विषय है : 'दक्षिण पूर्व एशिया में हिन्दी - विकास की अभिनव दिशाएँ'। 
इसके साथ ही 'हिंदी शिक्षण की आधुनिक पद्धतियाँ', 'हिंदी व्याकरण का भाषा शिक्षण में अनुप्रयोग और शिक्षण सामग्री', 'शिक्षक प्रशिक्षण और  नवीनीकरण', 'पड़ोसी देशों में हिंदी शिक्षण की स्थिति और संभावनाएँ', 'हिंदी सीखने में छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियाँ और समस्याएँ', 'कृत्रिम मेधा - संभावनाएँ और चुनौतियाँ', 'हिंदी शिक्षण में AI का उपयोग', 'वेब-आधारित संसाधन', 'प्रवासी साहित्य - भविष्य की दिशाएँ', 'एशियाई हिंदी संस्थानों के बीच सहयोग', 'अंतरभाषी अनुवाद', 'विरासत की भाषा, विदेशी भाषा, द्वितीय भाषा अधिग्रहण' आदि महत्वपूर्ण विषयों पर भी इस अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय हिंदी सम्मेलन में विचार–विमर्श और प्रस्तुतीकरण होंगे। 

सेंटर फॉर लैंग्वेज स्टडीज़, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर की हिन्दी व तमिल भाषा विभाग प्रमुख डॉ. संध्या सिंह ने बताया, "यह सम्मेलन सिंगापुर में आयोजित होने वाला प्रथम अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय हिन्दी सम्मेलन है। इस विशेष सम्मेलन में दक्षिण पूर्व एशिया के अतिरिक्त भारत, ब्रिटेन इत्यादि कई देशों के भाषाविद्, शिक्षक एवं साहित्यकार भाग ले रहे हैं।