लोरमी । केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने आज मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी चुनाव (नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव) को लेकर कार्यकर्ताओं को चार्ज किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पूरे गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया. इसके बाद भाजपा नेता भाजपा कार्यालय में आयोजित विधानसभा स्तरीय सदस्यता सहयोगी बैठक में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं में अभियान के लिए नई उर्जा का संचार किया.