भोपाल। देर रात की उड़ान शुरू होने से पहले ट्रायल के तहत एक अक्टूबर से राजा भोज एयरपोर्ट 24 घंटे खुलेगा। भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट इंदौर के बाद मध्य प्रदेश का दूसरा अंतरराष्टÑीय विमानतल बनेगा।  यहां न केवल फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जा रही है, बल्कि वर्ल्ड क्लास सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। रात में एयरपोर्ट खुलने का औपचारिक शुभारंभ नागरिक उड्डयन मंत्री कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट अथारिटी ने 10 दिन तक ट्रायल के रूप में 24 घंटे एयरपोर्ट खोलने का निर्णय लिया है। जल्द ही भोपाल से लेट नाइट उड़ानें शुरू होने की उम्मीद हैं। इसके लिए एयरलाइन कंपनियां शेड्यूल जारी करेंगी। 24 घंटे एयरपोर्ट खुलने से यहां सुरक्षा के लिहाज से सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यहां सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सीआईएसएफ जवानों की संख्या 170 से बढ़ाकर 440 तक करने की योजना है। यह संख्या धीरे-धीरे करके बढ़ाई जाएगी। बता दें कि अभी राजा भोज एयरपोर्ट सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहता है। इन दिनों मौसम खराब होने के चलते मुंबई, लखनऊ सहित कई उड़ानें देर से पहुंच रही हैं। गौरतलब है कि इंडिगो ने दो अक्टूबर से भोपाल से पुणे के लिए पहली लेट नाइट उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया था, जिसे फिलहाल टाल दिया है। सूत्रों ने बताया कि अब इंडिगो की उड़ान  29 अक्टूबर तक शुरू हो पाएगी। हालांकि अभी तक बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी भोपाल से बेंगलुरू, पुणे तथा हैदराबाद उड़ान शुरू करने की तैयारी की है। दिसंबर तक कंपनी उड़ाने शुरू कर सकती है। भोपाल एयरपोर्ट से सीधे सिंगापुर और दुबई के लिए उड़ानें संचालित की जाएंगी। यहां एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार राजा भोज विमानतल अंरराष्टÑीय उड़ान सेवाओं के लिए पूरी तरह तैयार है। राजा भोज एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं के लिए जरूरी इमिग्रेशन चेक एवं कस्टम की सुविधाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। 

अगले माह मिलेगी कोलकाता की सीधी फ्लाइट

भोपालवासियों को अगले माह से कोलकाता के लिए सीधी उड़ान की सुविधा मिलेगी। सांसद आलोक शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय विमानन मंत्री के राजमोहन नायडू से मुलाकात कर भोपाल से कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की है। जिस पर विमानन मंत्री ने अपनी स्वीकृति दे दी है। जल्द ही इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा।