भोपाल। प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए निर्धारित नियमों में स्कूल शिक्षा विभाग ने बदलाव करते हुए इन्हें सख्त कर दिया है। अब बीएड डिग्रीधारी प्राथमिक शिक्षक नहीं बन पाएंगे। नए नियमों के अनुसार डीएलएड वाले प्राथमिक शिक्षक बनने के पात्र होंगे। साथ ही प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए अब अभ्यर्थी को दो बार परीक्षा देनी होगी। अभ्यर्थी को अब पात्रता परीक्षा के बाद चयन परीक्षा देनी होगी। दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के बाद भी अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक बन पाएंगे। नियमों के अनुसार प्राथमिक शिक्षकश् पात्रता परीक्षा 2024 में वे अभ्यर्थी शामिल नहीं होंगे, जिन्होंने 2020 में पात्रता परीक्षा पास कर ली है। उन्हें दोबारा 2024 में पात्रता परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। मप्र कर्मचारी चयन मंडल ईएसबी ने कहा कि पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी।  गौरतलब है कि ईएसबी की ओर से स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के लिए संयुक्त रूप से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं इस संबंध में जानकारी के अनुसार इस बार प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2024 में ऐसा पहली बार होगा जब अभ्यर्थीयों को पहले पात्रता और फिर चयन परीक्षा देनी होगी। 
ईएसबी ने जारी किया प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कार्यक्रम
इस संबंध में ईएसबी ने प्राथमिक शिक्षक वर्ग तीन पात्रता परीक्षा 2024 पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। साथ ही नियमावली वैबसाइट पर अपलोड कर दी है। पात्रता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन एक से 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं। आवेदन पत्र में संशोधन 20 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। पात्रता परीक्षा भोपाल, ग्वालियर जबलपुर, इंदौर, बालाघाट, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सीधी, सतना और उज्जैन शहरों मेंं आयोजित की जाएगी। 
10 नवंबर से होगी परीक्षा
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 नवंबर से शुरू होगी। यह दो पालियों में होगी। पहली सुबह 9.00 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित होगी।  इस बार प्राथमिक शिक्षक के लिए आयु सीमा 21 वर्ष तक की गई है।