पोर्टल बंद होने से बढ़ी आयकर भरने की अंतिम तिथि: सीए राजेश जैन

भोपाल। आयकर भरने की अंतिम तिथि बढ़ने से करदाताओं को राहत मिली है। सरकार ने आयकर भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी है। आयकर विभाग का यह कदम स्वागत योग्य है। यह बात वरिष्ठ चार्टर एकाउंटेंट राजेश जैन ने कही। उन्होंने बताया कि विगत दिनों आयकर विभाग का पोर्टल पूरी तरह से बंद था, यह अब भी सही ढंग से कार्य नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि आयकर विभाग का अधिकांश काम अब आनलाइन होता है। पूर्व में जो मैन्युअल होते थे अब वह भी आनलाइन हो रहा है। इन दिनों पोर्टल में दिक्कतें आ रही हैं। टैक्स आडिट रिपोर्ट में विभिन्न कामों के लिए बार-बार पोर्टल पर लॉगिन कर जानकारियां प्राप्त करना पड़ती हैं। साथ ही उन जानकारी को डाउनलोड भी करना होता है। परंतु पोर्टल ठीक से काम नहीं करने पर कार्य में अधिक समय लग रहा था। कई बार तो जानकारी अपलोड भी नहीं हो रही थी। सरकार को यह पता था कि पोर्टल काम नहीं कर रहा है। इसीलिए आयकर भरने की अंतिम तिथि बगैर मांग की ही बढ़ा दी गई है, लेकिन आयकर विभाग का पोर्टल अब भी काम नहीं कर रहा है।