एलएनसीटी समूह में शिक्षकों और कर्मचारियों को थैंक्यू बोनस एवं हेल्थ इंश्योरेंस
एलएनसीटी समूह में शिक्षकों और कर्मचारियों को थैंक्यू बोनस एवं हेल्थ इंश्योरेंस
एलएनसीटी समूह में शिक्षकों और कर्मचारियों को थैंक्यू बोनस एवं हेल्थ इंश्योरेंस : एलएनसीटी समूह की विभिन्न संस्थाओं एलएनसीटी , एलएनसीटी एंड साइंस एलएनसीटी एक्सीलेंस , जेएनसीटी, एलएनसीटी विश्वविद्यालय, फॉर्मेसी , एमबीए, एमसीए के सभी सदस्यों को एलएनसीटी समूह प्रबंधन द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर लगातार तीसरे वर्ष बोनस प्रदान किया गया है , इस अवसर पर सभी कर्मचारियों , शिक्षकों और अधिकारीयों ने एलएनसीटी समूह प्रबंधन का आभार माना है । समूह के चेयरमेन एवं एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जे एन चौकसे ने कहा कि हम अपने सभी कर्मचारियों को एलएनसीटी परिवार का सदस्य मानते है और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने ओर जीवन में प्रसन्नता वृद्धि हेतु तत्पर है , एलएनसीटी विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर एवं एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ अनुपम चोकसे ने कहा कि हमने हाल ही में समूह के सदस्यों हेतु "हेल्थ इंश्योरेंस " स्कीम भी लॉन्च की है , हमे आशा और विश्वास है की हमारे यह प्रयास हमारे एलएनसीटी परिवार के सदस्यों की खुशियों में वृद्धि करेंगे । एलएनसीटी समूह की वाईस चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौकसे ने सभी को बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है । उल्लेखनीय है की एलएनसीटी समूह पिछले 31 वर्षों से निरंतर शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का पर्याय बना हुआ है एवं सफलता के नव आयाम स्थापित किए है । एलएनसीटी समूह की डायरेक्टर श्रीमती श्वेता चौकसे मेडम एवं पूजा श्री चौकसे ने सभी को बधाई दी।