एसबीआई फाउंडेशन ने शहीद वीर नारायण सिंह के सम्मान में ‘सम्मान’ कार्यक्रम

एसबीआई फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक श्री संजय प्रकाश ने आज सोनाखान गांव में ‘एसबीआई सम्मान - राष्ट्रीय नायकों को श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माने जाने वाले शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। ‘सम्मान’ एसबीआई फाउंडेशन द्वारा आरंभ की गई एक अनोखी सीएसआर कार्यक्रम श्रृंखला है, जिसके अंतर्गत देश के विभिन्न क्षेत्रों के स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरों और जननायकों के मूल गांवों में विकास
कार्यों का आयोजन करके उन्हें सम्मानित करना। वीर नारायण सिंह को सम्मान कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय नायकों में से एक के रूप में चुना गया है, और उनके जन्मस्थान सोनाखान में कई विकास कार्यकिए जा रहे हैं। एसबीआई फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए समाजसेवी संस्था समर्थन सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट के साथ एक वर्ष की अवधि के लिए साझेदारी की है। शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक,सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण, जल फिल्टर, सोलर स्ट्रीट लाइट्स, मार्केट शेड,खुले व्यायामशालाओं, कचरा संग्रहण वाहन आदि जैसी गतिविधियाँ प्रारंभ की गई हैं। इसके अतिरिक्त,‘शहीद वीर नारायण सिंह युवा प्रशिक्षण केंद्र’ की स्थापना भी की गई है, जहां युवाओं को पुलिस, सेना और अन्य बलों में शामिल होने के लिए शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्री संजय प्रकाश ने कहा, "सम्मान एक अनूठी पहल है, और हमारा उद्देश्य उन नायकों को सम्मानित करना है, जिन्होंने देश के इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। शहीद वीर नारायण सिंह, जो 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख हस्ताक्षर हैं, को यह सम्मान अर्पित करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है। हमें आशा है कि यह पहल स्थानीय समुदायों के लिए लाभकारी साबित होगी। इस कार्यक्रम में समर्थन के कार्यकारी निदेशक श्री योगेश कुमार भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधकबिलासपुर माडयूल श्री आलोक रंजन एवं बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ-साथ गांव के सरपंच ग्राम पंचायत के सदस्य, स्थानीय एसबीआई अधिकारी, अन्य हितधारक और बड़ी संख्या में स्थानीय
समुदाय के लोग शामिल हुए।