“कमाल का भोपाल” को मिली स्वीकृति, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2025 में होगा प्रमोशन

भोपाल को भारत के लॉजिस्टिक्स कैपिटल, पर्यटन केंद्र और स्मार्ट औद्योगिक गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में क्रेडाई भोपाल ने शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव को “कमाल का भोपाल” इनसेप्शन रिपोर्ट उनके अवलोकन और सुझावों के लिए प्रस्तुत की ताकि अंतिम संसोधित रिपोर्ट मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत की जा सके। रिपोर्ट का प्रजन्टेशन आकर्षक का केन्द्र था. 135 पेज की प्रारंभिक रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा हुई। उल्लेखनीय है मुख्य सचिव ने क्रेडाई के प्रस्ताव पर विगत तिमाही में राजधानी भोपाल के समग्र विकास पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश क्रेडाई को दिए थे। शहरी उत्कृष्टता पर काम कर रहे मनोज मीक पिछले एक दशक से इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रमुख सचिव ने इस रिपोर्ट की सराहना करते हुए इसे एक ठोस पहल बताया और रिपोर्ट के क्रियान्वयन की शुरुआत के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2025 में प्रस्तावित “कमाल का भोपाल” अभियान को प्रमोट करने की सहमति दी।
बैठक के मुख्य बिंदु
भोपाल की ब्रांडिंग और लॉजिस्टिक्स कैपिटल
• भोपाल को भारत के लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित करने पर सहमति बनी
• अत्याधुनिक वेयरहाउसिंग, मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट और औद्योगिक कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की योजना पर ज़ोर दिया गया
पर्यटन और आर्थिक संभावनाएँ
• पर्यटन को ईको-टूरिज्म, मेडिकल टूरिज्म, वेडिंग डेस्टिनेशन और वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने पर सहमति
• भोजताल, पाषाण कालीन शैल चित्र और सांची जैसे ऐतिहासिक स्थलों, टाइगर रिजर्व, राजा भोज के जल प्रबंधन और नगर विकास योजना को वैश्विक स्तर पर प्रमोट किया जाएगा
औद्योगिक विकास की नई संभावनाएँ
बैठक में भोपाल के औद्योगिक विकास के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया:
• ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स
• नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy)
• फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी
• एग्रो-प्रोसेसिंग और फूड टेक्नोलॉजी
• आईटी, नॉलेज और स्मार्ट इंडस्ट्रीज
भूमि उपलब्धता और शहरी नीतियाँ
• भोपाल क्षेत्र में भूमि उपलब्धता की चुनौती को रेखांकित किया गया
• गुजरात और अहमदाबाद जैसी प्रगतिशील शहरी विकास नीति को मध्यप्रदेश में लागू करने की सिफारिश की गई
• क्रेडाई भोपाल देश के अन्य प्रगतिशील राज्यों शहरों की शहरी नीतियों का अध्ययन कर इसे DPR में समाधान और कार्यान्वयन योजना के रूप में प्रस्तुत करेगा
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2025 में “कमाल का भोपाल” को प्रमोशन
• प्रमुख सचिव ने “कमाल का भोपाल” अभियान को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2025 में प्रमोट करने की शुरुआती स्वीकृति दी
• अतिरिक्त आयुक्त शहरी विकास के.एल. मीना को अभियान को राज्य स्तर पर आगे बढ़ाने के निर्देश दिए
• क्रेडाई प्रतिनिधियों ने श्री मीना से मुलाकात की, जिन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2025 में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2025 समन्वय और क्रेडाई की भागीदारी
• तय हुआ कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2025 के लिए क्रेडाई भोपाल के पदाधिकारी नियमित समन्वय करेंगे
• क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक ने संजीव ठाकुर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट समन्वयक नियुक्त किया
“कमाल का भोपाल” – स्मार्ट विकास की नई पहचान
भोपाल को एक वैश्विक लॉजिस्टिक्स और पर्यटन हब बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2025 के माध्यम से भोपाल को निवेश, औद्योगिक विस्तार और वैश्विक अवसरों से जोड़ने की दिशा में राज्य सरकार और क्रेडाई मिलकर कार्य करेंगे।