सतना से बारात लेकर सीधी जा रही 52 यात्रियों से भरी बस पलटी, 11 घायल, चालक की लापरवाही आई सामने
रीवा जिले के गोविदंगढ़ थाना अंतर्गत बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 11 बाराती घायल हो गए है। पुलिस के मुताबिक सतना जिले के नागौद से बारात लेकर सीधी जिले के बघवार जा रही 52 यात्रियों से भरी खचाखच बस चालक की लापरवाही से चारो खाने चित्त हो गई।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। तुरंत डायल 100 को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची गोविंदगढ पुलिस ने सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से गोविंदगढ़ अस्पताल व गंभीर घायलों को रीवा के मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया। ये घटना गुरुवार की दोपहर दो बजे छुहिया घाटी के पहले मडवा मोड की है।
चालक ने खोया बस से नियंत्रण
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि 4 मई की दोपहर 2 बजे बस क्रमांक GJ-14 X 9910 शेरे महा माया ट्रेवल्स बारात लेकर सतना जिले के नागौद थाना अंतर्गत कोडर गांव से लौट कर सीधी जिले के बघवार के समीप गोढहार गांव जा रही थी। जैसे ही मड़वा मोड़ के पास पहुंची चालक लापरवाही पूर्वक बस को तेज गति से चलाने लगा। ऐसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
ये यात्री हुए घायल
- बाबूलाल कोल पुत्र मलाई कोल 60 वर्ष निवासी हिनौता थाना रामनगर जिला सतना
- समय लाल कोल पुत्र बाबूलाल कोल 32 वर्ष हिनौता थाना रामनगर जिला सतना
- नन्हे कोल पुत्र कल्लू कोल 24 वर्ष निवासी सूर्य नगर थाना पापौध जिला शहडोल
- गोविंद कोल पुत्र भैयालाल कोल 65 वर्ष निवासी घर तलाई थाना बरही जिला कटनी
- अजय रावत पुत्र भैया लाल रावत 21 वर्ष निवासी रामनगर जिला सतना
- आंचल रावत पुत्र लालमन रावत 16 वर्ष निवासी बेल करानी रामपुर नैकिन जिला सीधी
- राजन रावत पुत्र गीता रावत 25 वर्ष निवासी बघवार जिला सीधी
- लक्ष्मण रावत पुत्र बिंदर रावत 48 वर्ष निवासी लहरा थाना देवलौद जिला शहडोल
- अंकिता रावत पुत्र संजय रावत 12 वर्ष निवासी भगवान थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी
- शालिकग्राम कोल पुत्र गिरवर कोल 22 वर्ष निवासी तेंदुआ थाना ब्यौहारी जिला शहडोल
- अशोक कोल पुत्र गिरधारी कोल 33 वर्ष निवासी नौगांव थाना रामनगर जिला सतना