एलएनसीटी समूह में "एलएन यूनिवर्स" 2K25 का भव्य आयोजन :

रायसेन रोड भोपाल स्थित एलएनसीटी समूह में "एलएन यूनिवर्स" 2K25 का भव्य शुभारंभ शनिवार दिनांक 3 मई को हुआ , इस टैक फेस्ट में एलएनसीटी समूह की विभिन्न संस्थाओं एलएनसीटी, एलएनसीटी एंड एस, एलएनसीटीई, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, एलएनसीपी, एमबीए , एमसीए के अलावा भोपाल और मप्र के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की पूजा, अर्चना ओर गणेश वंदना के साथ हुआ, इस अवसर पर विविध देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक - सामाजिक और तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ , इनमें मुख्य रूप से कवि सम्मेलन, ड्रामा, कोड वीटा, ब्रेन स्प्रिंट, स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर का सफल आयोजन हुआ, मंगलवार , दिनांक 6 मई को बैटल ऑफ बैंड में प्रतिभागियों की रचनात्मक प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया, प्रॉजेक्ट एग्जिबिशन के अलावा, दिनांक 7 मई को सिंगिंग कॉम्पिटिशन - एलएनसीटी आईडल आयोजित हुआ , जिसमें सुरमयी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने कहा की टैक फेस्ट "एलएन यूनिवर्स 2के25" न केवल मनोरंजन का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह आपके आईडिया , इन्नोवेशन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान, एकता के साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए मंच प्रदान करता ह। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार राय, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी समूह ने व्यक्तित्व निर्माण में स्पोर्ट्स , टेक फेस्ट और कल्चरल इवेंट्स की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य , डायरेक्टर्स, शिक्षकों की उपस्थिति ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। टैकफेस्ट की सफलता पर डा. अमितबोध उपाध्याय, डा. अमित श्रीवास्तव ने सभी को बधाई दी ।