इस आसान विधि से घर पर बनाएं हेल्दी और टेस्टी 'मूली' की चटपटी चटनी
सर्दियों में खाने-पीने के कई सारे विकल्प मौजूद रहते हैं। इस मौसम में कई तरह के फल और सब्जियां हमारी डाइट का हिस्सा बनती है। मूली इन्हीं में से एक है, जो सर्दियों में आमतौर पर सलाद का एक मुख्य हिस्सा होती है। यह ढेर सारे पोषक तत्वों से भरपूर होती है और इम्यून बूस्ट करने से लेकर पाचन ठीक करने तक इसके ढेरों फायदे हैं।
मूली के फायदे
विटामिन सी, के और बी6 के साथ कैल्शियम और पोटेशियम से भरपूर मूली हमारी पूरी सेहत के लिए बहुत ही पौष्टिक और फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को सपोर्ट करता है और ब्लोटिंग या कब्ज से राहत दिलाता है। इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है, जिससे ये वेट लॉस में भी मददगार होती है। एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर मूली स्किन हेल्थ को भी बेहतर बनाती है। यह फ्री रेडिकल डैमेज से बचा कर स्किन का ग्लो बरकरार रखती है।
आमतौर पर इसे सिर्फ सलाद या अचार के रूप में डाइट में शामिल किया जाता है, लेकिन इसे अन्य कई तरीकों से भी खाया जा सकता है। इतने फायदे से भरी मूली को सिर्फ सलाद, अचार या सब्जी की तरह खा कर बोर हो चुके हैं, तो इस बार ट्राई करें मूली की चटपटी चटनी, जिसे खाते ही हर कोई आपकी तारीफ करता नजर आएगा। आइए जानते हैं कि कैसे बनाएं मूली की चटपटी चटनी-
सामग्री
- मूली-1
- मुट्ठी भर ताजी हरी क्रिस्प मूली की पत्तियां
- 2 से 3 हरी मिर्च
- 2 मीडियम साइज टमाटर
- 5-6 लहसुन
- ½ टी स्पून काला नमक
- जीरा ½ टी स्पून
- ½ नींबू का रस
- हरी धनिया
बनाने का तरीका
- पैन में सरसों तेल गर्म करें।
- टमाटर के दो टुकड़े करें और इन्हें तेल में पलट कर रख दें।
- 5 से 6 कलियां लहसुन की साथ में रखें।
- पैन पर ढक्कन लगा दें।
- 2 से 3 मिनट में ढक्कन हटाएं और टमाटर को पलट कर भी पकाएं।
- पकने के बाद टमाटर के छिलके खुद से अलग होने लगेंगे। इन्हें चिमटे की मदद से निकाल दें।
- मूली छील कर टुकड़ों में काट लें।
- मूली के पत्ते भी काट लें।
- क्रशर लें। इसमें कटी हुई मूली, मूली के पत्ते, पकाए हुए टमाटर और लहसुन, हरी धनिया डालें और बारीक क्रश करें।
- क्रश होने के बाद इसमें नींबू का रस, काला नमक और सादा नमक डालें, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और सरसों तेल डालें और एक बार फिर से क्रश करें।
- सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएंगी तब एक कटोरी में चटनी को ट्रांसफर करें।
- चटपटी मूली चटनी तैयार है। इसे पराठे या दाल चावल के साथ एंजॉय करें।
राज्य में पहली बार महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों हेतु राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन, 15 चरणों में पूर्ण होगा प्रशिक्
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से अमरौड़ी को मिली 41.65 लाख रूपयों की सौगात
भाषण के दौरान लोगों के जाने पर झल्लाए कर्नाटक CM सिद्दारमैया, बोले- अरे! कहां जा रहे हो?
डिजिटल सुरक्षा को जनआंदोलन बनाएं, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ें- मंत्री गुरु खुशवंत साहेब