रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें....
टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने शानदार स्टाइल सेंस की बदौलत एक्ट्रेस किसी भी लुक में सहजता से खुद को ढाल लेती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को कुछ विजुअल ट्रीट दिए हैं, जिसे देखकर फैंस को बार्बी डॉल की याद आ गई है। आइये एक नजर डालते हैंस रश्मिका के लुक्स पर। रश्मिका ने अपने फॉलोअर्स को वीकेंड ट्रीट देने के लिए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन पिक्स में वह लक्ज़री फैशन ब्रांड E.STOTT के वॉर्डरोब से एक बेहतरीन आउटफिट को कैरी किए हुए देखी जा सकती हैं। इस दौरान वह रेड टॉप में नजर आ रही हैं, जिसमें एक कॉलर नेकलाइन और एक रैप डिज़ाइन किया गया है। इस टॉप को उन्होंने फ्यूशिया कलर की एक लंबी वेलवेट पेंसिल स्कर्ट के साथ स्टाइल किया। यहां देखें उनकी तस्वीरें। एक्सेसरीज़ की बात करें, तो मल्टी-लेयर गोल्डन चेन नेकलेस के साथ रश्मिका ने अपने लुक को स्टाइल किया। स्टेटमेंट हूप इयररिंग्स, कलाई पर गोल्डन ब्रेसलेट और शाइनी पिंक स्टिलेटो हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। हेयरस्टाइलिस्ट की बात करें, तो रश्मिका ने अपने बालों को हाफ अपडू हेयरस्टाइल में स्टाइल किया, जिसमें उनके बालों का एक हिस्सा सामने की तरफ खुला हुआ है और उनके चेहरे को खूबसूरती से ढंक रहा है।