सूने पड़े घर का ताला तोड़ कर लाखो की चोरी, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू
शहडोल । शहडोल जिले में एक सूने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। घर पर किसी के नहीं होने पर चोरों ने उसका ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। कुछ दिनों बाद मकान मालिक महिला के घर पहुंचने पर उसे घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला आशा चतुर्वेदी के घर में चोरी की वारदात हुई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसके सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोर उसके घर में रखे कीमती सोने चांदी के जेवरात और कुछ नगद रुपये लेकर फरार हो गए हैं। महिला ने शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि महिला घर में नहीं थी, चोरों ने इसका फायदा उठाया और सूने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व नगद रुपए लेकर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। चोरों की तलाश की जा रही है। थाना क्षेत्र में हुईं पुरानी चोरी की घटनाओं में साइबर सेल की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही इन वारदात का खुलासा किया जाएगा।