रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से लगाए 150 पौधे

धार रोड क्षेत्र के एयरपोर्ट मां बिजासन मंदिर के सामने वन मंडल की जमीन पर रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 150 पौधों का रोपण किया गया यह पौधारोपण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के आवाहन पर एक पौधा मां के नाम और विश्व पर्यावरण सौंदर्य करण एवं बढ़ते तापमान की रोकथाम लिए भी संकल्प है वहीं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में विधानसभा 1 वार्ड क्रमांक 15 में लगाए गए हैं विश्व पर्यावरण अभियान के तहत रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से वार्ड की टीम से 150 पौधे का लक्ष्य रखा था इस अवसर पर रिलायंस टीम के मेंबर आशीष श्रीवास्तव. अनुराग तिवारी. सुनील सोनी. मयंक सोहेल मिर्जा. अशोक सर. सूरज यादव मंडल अध्यक्ष गगन यादव. पार्षद सुभाष ममता सुनेर सर. वार्ड अध्यक्ष प्रवीण चौधरी. वार्ड पालक शंकर यादव. अनूपसिंह भाटी शक्ति केंद्र प्रभारी. जगदीश यदुवंशी शिवराम सेन. राकेश कराडिया. प्राकृतिक मित्र सेवा समिति सुनील शुक्ला. धर्मेंद्र विश्वकर्मा. जगदीश यदुवंशी. सरदार सावनेर, शंकर गुर्जर. महेश गोस्वामी. अजयसिंह ठाकुर. आदित्य ठाकुर सहित पौधारोपण के दौरान वार्ड के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।