सरसों तेल पर 90% मिलावट हो रही; रमाकांत तिवारी

केंद्र सरकार के घोर लापरवाही के चलते देश के नागरिकों को मिलावटी खाद्य तेल खाने को मजबूर होना पढ रहा है। सरसों तेल पर 90% मिलावट हो रही है शुद्ध घी पर 90% मिलावट हो रही है । केंद्र सरकार मिलावट पर तुरंत कार्यवाई करें जिससे देश के नागरिकों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके यह नहीं है कि खाली खाद्य तेल या शुद्ध घी में मिलावट हो रही है अन्य वस्तुओं में भी मिलावट हो रही है जिससे कि हमारे देश के नागरिकों के स्वास्थ्य पर इसका काफी असर हो रहा है, बीमारियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अगर समय रहते केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं देगी तो देश में आने वाले कुछ ही दिनों में बीमारियो का ग्राफ और बढ़ेगा।
रमाकांत तिवारी कैट के पूर्व प्रदेश महामंत्री