जलती बाइक को 200 मीटर तक घसीटते ले गई बस
नेशनल हाईवे पर बाइक सवार युवक की मौत का सबब बनी सतना स्मार्ट सिटी की बस हादसे के बाद जलती बाइक को काफी दूर तक घसीटते ले गई। इस हादसे का एक वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि किस प्रकार से बस जलती बाइक को घसीटते हुए तेजी से दौड़ रही है।
यह है पूरा घटनाक्रम
मंगलवार को बेला-बमीठा नेशनल हाईवे पर रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के कोरिगवां मोड़ पर तेज रफ्तार बस (MP19 P2811) ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया था। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
मृतक की पहचान सागर कोल पिता रामाश्रय कोल (20) निवासी ग्राम जोंधी नबस्ता फैक्ट्री के पास रीवा के रूप में हुई थी। वहीं, प्रदुम कोल पिता जुगल किशोर कोल (20) निवासी ग्राम जोंधी नबस्ता फैक्ट्री के पास रीवा गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों बाइक से कोरिगवां मोड से अंदर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी सतना की तरफ से तेज रफ्तार स्मार्ट सिटी की बस ने उन्हें चपेट में ले लिया था। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई थी।
200 मीटर तक बस ने घसीटा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के बाद मृतक की बाइक में आग लग गई थी और उसका एक हिस्सा सड़क पर तो दूसरा हिस्सा बस के पिछले हिस्से में फंस गया था। जिस स्थान पर बस ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, वहां से लगभग 200 मीटर दूरी तक बस ड्राइवर बाइक के इस जलते हुए हिस्से को घसीटते हुए लेकर गया था।
बीच सड़क पर बाइक जलती रही। वहीं, कुछ दूर पर बाइक सवार युवक गंभीर हालत में पड़े हुए थे।
सतना की तरफ से तेज रफ्तार स्मार्ट सिटी की बस ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया था।