मीडिया ऑडीटर न्यूज़ रीवा -  गुढ़ नगर परिषद में वार्ड 9 में रहने वाले गरीब परिवार की लड़ाई को लेकर आम आदमी पार्टी मैदान में उतरी। जिला मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया की गुढ़ नगर परिषद में वार्ड 9 में रहने वाले गरीब परिवार के मुखिया अशोक जायसवाल का घर 22 जून को वायक्तिगत लाभ के लिए नगर परिषद अध्यक्ष के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया। जो लगभग 70 वर्षो से इस स्थान में घर बना कर रह रहे थे।
 
 
 
मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया की अशोक जायसवाल को प्रधान मंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त भी मिल चुकी है। इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी रीवा के जिला पदाधिकारी सहयोग करने पहुंचे जहा लोकसभा प्रभारी अमित सिंह ने लोगो को बताया की नगर परिषद की यह सड़क अब राष्ट्रीय राजमार्ग नही रही। इस सड़क की चौड़ाई केवल 15 फिट होती है। और किसी के सूने घर को गिरा कर उसके रोज मर्जा की वस्तुओ को उठा लेजाना प्रशासन द्वारा गरीब परिवार के घर में चोरी है इनके ऊपर 420 का मुकदमा होना चाहिए। अमित सिंह ने बताया की आम आदमी पार्टी अब इस परिवार को धर दिला कर रहेगी अगर कोट जाना पड़ा तो कोट भी जाएंगे।
 
 
 
 
वही मनोज पटेल ने वर्तमान विधायक को आड़े हाथों लेते हुए बोले की इस घर को गिराने में बीजेपी और उनके विधायक नागेंद्र सिंह का बहुत बड़ा हाथ है इस बरसात में यह गरीब परिवार खुले आसमान में रह रहा है शिवराज सरकार ने सीधी गरीब के पाव धोए और माफी मांगी लेकिन शिवराज सरकार अब इस गरीब परिवार के लिए नगर परिषद अध्यक्ष के घर पर भी बुलडोजर चलाएगी। इस परिवार की सहायता में आम आदमी पार्टी से लोकसभा प्रभारी अमित सिंह, जिला मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश, युथ विंग जिला अध्यक्ष ग्रामीण मनोज पटेल, ब्लाक अध्यक्ष अनूप यादव, ब्लाक अध्यक्ष श्रीनिवास पटेल,ब्लाक अध्यक्ष दिनेश तिवारी, राणा सिंह तिवारी, बृजलाल साकेत, पवन पटेल, सत्यभान प्रजापति आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे।