मीडिया ऑडीटर न्यूज़ रीवा । आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया की त्यौंथर विधानसभा ब्लाक अध्यक्ष राजविहारी केवट के नेतृत्व में ग्राम समिति निर्माण हेतु ग्राम पंचायत - रेही, इंटोरी, लखवार, कोटरा सर्किल प्रभारी अजय कुमार एवं रमेश चंद्र तिवारी, चंदन सिंह के उपस्थिति में घर-घर प्रचार अभियान को चलाया गया।
इस अभियान में लोगो के बीच में पर्चा बांट कर दिल्ली और पंजाब के उपलब्धियों के बारे में बताया एवं समिति का निर्माण किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थिति जिलां सयुक्त सचिव एवं व्लाक प्रभारी मानबहादुर सिंह जी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से पार्टी मैदान में उतरेगी और मध्यप्रदेश में सरकार बना कर दिल्ली और पंजाब की तरह शानदार सुविधाएं देगी। दिल्ली एवं पंजाब के विकास को देख कर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।