ABVP in the whole country demand to ban, सम्पूर्ण देश मे ए.बी.व्ही.पी. को बैन करने की मांग
मीडिया ऑडीटर न्यूज़ रीवा , एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में राजस्थान जोधपुर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए नाबालिग छात्रा के साथ रेप के विरोध में आज 19 जुलाई को कॉलेज चौराहा रीवा में पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी में 15 जुलाई की रात एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ। जोधपुर में यूनिवर्सिटी कैंपस में तीन युवकों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। पीड़िता चिल्लाती रही और दरिंदे बारी-बारी कई बार रेप करते रहे, उस रात वहां जो हुआ वो रूह कंपा देने वाला था।
नाबालिग लड़की के साथ दरींदों ने गैंगरेप किया, नाबालिग के साथ दोस्त भी था लेकिन तीनों आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया, इस घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया। जोधपुर गैंगरेप केस के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम बार बार यह कहते हैं कि अपराधी की न कोई जाति होती है, न कोई धर्म और न कोई पार्टी. अपराधी केवल अपराधी होता है. पुतला दहन करने में मुख्य रूप से सत्यम मिश्रा शिवम मिश्रा सिद्धार्थ द्विवेदी शशिमॉल तिवारी श्रेय शुक्ला सर्वेश शर्मा विनय सोनकर वैशाली मिश्रा निकिता शर्मा रेखा पटेल भूमिका वर्मा कनक चतुर्वेदी जानकी प्रजापति मोहम्मद रईस अंसारी अनुराग सिंह देवेश शुक्ला संजीव कुमार शुक्ला विक्की मिश्रा, आशु पांडे, सौरभ तिवारी,अनूप तिवारी अजय सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।