बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के पद से अखिलेश सिंह को हटा दिया गया

पटना : जिसकी चर्चा पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही थी उसपर आखिरकार मुहर लग गया है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के पद से अखिलेश सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह विधायक राजेश कुमार को नया अध्यक्ष बनाया गया है. इस बाबत कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से पत्र भी जारी कर दिया गया है.
कौन हैं राजेश राम :
राजेश कुमार उर्फ राजेश राम औरंगाबाद के कुटुंबा से विधायक हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. दलित समुदाय से होने के साथ-साथ इनकी एक बड़ी खासियत ये भी है कि ये गुटबाजी से दूर रहते हैं.
कहीं लालू ये ज्यादा नजदीकी तो नहीं पड़ी भारी! :
अखिलेश सिंह को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही थी. खासकर आरजेडी से उनकी निकटता को लेकर पार्टी में दो फाड़ दिखाई पड़ रहे थे. यही नहीं जब बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पटना आए थे तो उन्होंने काफी सख्त संदेश भी दिया था.
कन्हैया से पहले दूरी फिर नजदीकी..! :
यही नहीं जब कन्हैया कुमार और उल्लावरु प्रेस कांफ्रेस करने पहुंचे थे तो अखिलेश सिंह मौजूद नहीं थे. हालांकि पलान रोको नौकरी दो यात्रा जब शुरू हुई तो वह जरूर कन्हैया कुमार के साथ नजर आए थे.
राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पीछे मंशा :
ये तो हर कोई जानता है कि बिहार में जाति वाली राजनीति होती रही है. पिछले दोनों प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और अखिलेश प्रसाद सिंह दोनों अपर कास्ट से आते हैं. जबकि राजेश राम दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में दलितों को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने यह पासा फेंका है.
क्या कन्हैया से दूरी अखिलेश को पड़ा भारी ! :
सवाल उठता है कि क्या कन्हैया कुमार से अखिलेश सिंह की दूरी उनपर भारी पड़ गई. क्या कांग्रेस का यह मानना है कि अखिलेश सिंह के मुकाबले कन्हैया कुमार भूमिहार में ज्यादा प्रभावी होंगे. वैसे कन्हैया कुमार दिल्ली से बैटिंग करते हैं. ऐसे में दिल्ली वालों ने शायद उनपर ज्यादा भरोसा जताया है.
AICC की आज हुई थी अहम बैठक :
बता दें कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में AICC के सभी महासचिवों और प्रभारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. अहमदाबाद में होने वाले AICC सत्र के बारे में चर्चा की गई. 8 अप्रैल को अहमदाबाद में ही CWC की बैठक होगी और 9 अप्रैल को AICC सत्र होगा.