विधानसभा अध्यक्ष ने जनजाति सामुदाय के प्रतिनिधियों से की भेंट
मीडिया ऑडीटर न्यूज़ रीवा जिले में भ्रमण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम रतगवां में श्रवण पाण्डेय द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की। विधानसभा अध्यक्ष ने आम का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज जो पौधे रोपित किया जा रहे हैं उनकी उचित देख भाल करे। पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा भावी पीढ़ी को हरी-भरी धरती सौपने के लिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति हर साल कम से कम एक पौधा जरूर लगाये।अपने परिवार के सदस्यों के जन्म दिन तथा पूर्वाजों की स्मृति में भी वृक्षारोपण करके उनकी स्मृति को स्थायी बनाये। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण किया।
भ्रमण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम शिवपूरा नेबूहा में शिव विवाह घर में आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति समाज के प्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट की। उन्होंने कहा कि शासन अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जन्म से लेकर जीवन पर्यन्त तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गोड़ समाज को लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मन्नूलाल गुप्ता, जनसंपर्क सहायक पुष्पेन्द्र गौतम तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उनके साथ रहे।