सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहा बहुजन समाज का जनाधार
dainikmediaauditor.in डभौरा सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सीएपी वीडी पाण्डेय के तुफानी जनसंपर्क से बीएससी का जनाधार बढ रहा है और भारी मात्रा में जनसमर्थन भी मिल रहा है,जिसकी वजह से अन्य दलों के प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है,सूत्रों की मानें तो वीडी पाण्डेय द्वारा जिस तरह से बिखरे बहुजन समाज को एकजुट कर बहुजन समाज की ताकत दिखाई है,जिससे लगता है।
कि बहुजन समाज अब अन्य दलों के किसी प्रलोभन या लालच में फंसने वाला नहीं है, और समाज के लोग स्वयं एकत्रित होकर बीएसपी के प्रचार प्रसार में जुट चुके हैं, इतिहास गवाह है जब जब बहुजन समाज एकत्रित हुआ है तब तब परिणाम बदले हैं,देश में पहला बहुजन समाज का सांसद रीवा लोकसभा सीट से जीतकर संसद भवन दिल्ली तक पहुंच कर इतिहास बनाया है।
बहुजन समाज ने 2008 में सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनाकर विधानसभा तक पहुंचाने का र्कीतिमान बनाया , इसबार भी सिरमौर विधानसभा में कुछ इसी तरह के स्थिति बनती नजर आ रही है 31 अक्टूबर को पनवार पड़रहा जिरौंहा कैथिहापुर्वा आदि कई गावों मे जन संपर्क किया गया।