भाजपा ने महिलाओं का आर्थिक सामाजिक राजनीतिक सशक्तिकरण किया : राजेंद्र शुक्ला
dainikmediaauditor.in भाजपा सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर महिलाओं के सशक्तिकरण और समृद्धि के लिए काम किया है सबसे पहले सत्ता में आते ही 05 में बेटियों की चिंता की और लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत कर बेटियों को लखपति बनाया जन्म लेते ही बेटी लखपति बन जाती है भाजपा ने सिर्फ महिलाओं का सशक्तिकरण ही नहीं किया उन्हें सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त कर मजबूत किया है ।
प्रदेश के स्थानीय चुनाव में 50% का आरक्षण देखकर उनका सामाजिक प्रभाव बढ़ाया है लाडली बहन योजना बनाकर एक करोड़ 45 लाख महिलाओं को प्रतिमा 1250 रुपए दिया जा रहा है आने वाले समय में यह राशि बढ़कर 3000 प्रति माह मिलेगी वही गैस सिलेंडर भी 450 रुपए में मिल रहा है जिन बहनों को आवास नहीं मिला उन्हें प्रधानमंत्री आवास भी मिलेगा उपरोक्त विचार प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा नगर के चोरहटता सेक्टर का लाडली बहन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं बड़ी संख्या में आई हुई बहनों के बीच रीवा विधायक और भाजपा प्रत्याशी के पहुंचने पर महिलाओं ने जहां पुष्प वर्षा कर उनके स्वागत किया वहीं हर मतदान केंद्र से बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दिया श्री शुक्ल ने कहा कि हमारे ऊपर आप सभी मातृ शक्तियों का जन समर्थन और विश्वास है ।
जिसके बदौलत हमने रीवा में नित नए विकास के आयाम स्थापित किए हैं आज बेटी के जन्म में भी बैंड बजने लगे हैं हमारे धर्म शास्त्रों में भी नारी को बहुत पूजनीय माना गया है तभी तो कहा गया है जहां नारी की पूजा होती है वहां ईश्वर भी निवास करता है भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने महिलाओं को केंद्रित करके अनेक योजनाएं संचालित की हैं उज्ज्वला योजना आयुष्मान नल जल योजना मुद्रा योजना सभी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसे कुरीतियों से मुक्ति दिलाने का काम किया है उन्होंने सभी से पूछा कि सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ।
कि नहीं तो सभी ने हाथ उठाकर कहा मिल रहा श्री शुक्ल ने कहा की योजनाएं तभी आपके पास रहेगी जब फिर से भाजपा सरकार बनेगी इसलिए आप सभी भाजपा प्रत्याशी बनाकर घर-घर में जाएं और 17 नवंबर को कमल का बटन दबाकर कर अपना आशीर्वाद प्रदान करें इस अवसर पर प्रयागराज से आई विस्तारक वंदना सिंह मधु द्विवेदी भाजपा नेत्र नीलम चौरसिया सपना वर्मा अंकिता सिंह आशा गुप्ता नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे शेखर सचदेवा बाला द्विवेदी राजेंद्र शुक्ल सहित स्थानी कार्यकर्ता और लालडी बहन उपस्थित रहे ।