भाजपा की सरकार ने विकास संकल्प को पूरा करके दिखाया : राजेंद्र शुक्ला
BJP government has fulfilled its development pledge: Rajendra Shukla
dainikmediaauditor.in प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल के निवास में ऋतुराज चतुर्वेदी अनिमेष द्विवेदी उर्फ मिंटू सिद्धार्थ तिवारी के अगुवाई में बड़ी संख्या में युवा तरुणाई ने मंत्री शुक्ला के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और चुनाव में घर-घर जाकर भाजपा को जीतने का संकल्प लिया सभी युवाओं ने एक स्वर से मंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा रीवा शहर में किए गए विकास से प्रभावित होकर भाजपा में आने की बात कही रीवा शहर की युवा तरुणाई लगातार मंत्री राजेंद्र शुक्ल के साथ जुड़ने के लिए आतुर दिख रही है प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सभी युवा तरुणाई का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा ने जो कहा उसे पूर्णतया पूरा किया है हमारे लिए देश पहले है हम देश निर्माण की राजनीति करते हैं ।
हमारी सरकारों ने विकास संकल्प को पूरा करके दिखाया हमारा विकास का संकल्प पहले गरीब कल्याण जिसके माध्यम से गरीबों को वह सभी हक दिए जा रहे जिससे वह अपने आप को सामाजिक आर्थिक मजबूती ला सके दूसरा मातृशक्ति को मुख्य धारा से जोड़ना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है तीसरा संकल्प देश की इस युवा पीढ़ी को ऐसा वातावरण देना जिससे वह अपना संपूर्ण विकास कर सके हम सब जानते हैं कि युवा ही देश के भाग्य विधाता होते उनको सही दिशा मिलने पर वह असंभव को संभव कर दिखाई इसके कई उदाहरण हमने देखे हैं हमारे सरकार की सभी योजनाएं इन तीन संकल्पना को पूर्ण करने की दिशा में काम कर रही है कांग्रेस पार्टी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रति भाजपा में समाहित हो रहे हैं ।
क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि विकास और जनकल्याण तो भाजपा ही कर सकती है बाकी कोई और नहीं कर सकता इसलिए आप सभी युवा तरुणाई का भाजपा परिवार में स्वागत है हम सब एक परिवार के सदस्य हैं यह चुनाव रीवा के संपूर्ण विकास का है हम वह लक्ष्य पाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं जिसके लिए बड़े-बड़े महानगर और वहां के जनमानस की अपेक्षा रहती है आप सभी युवा भाजपा के पक्ष में जन जागरण कर सही स्थिति से आम जनों को अवगत कारण और भाजपा के विकास कार्यों की जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा वोट जनता हमें करें इसके लिए प्रयास करें ।