भोपाल।  रीवा में बीजेपी के विधायक और सांसद आपस में भिड़ गए। दरअसल सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान से उनकी ही पार्टी के विधायक सिद्धार्थ तिवारी नाराज हो गए हैं। सांसद ने रीवा के पूर्व नेता श्रीनिवास तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे अपने जीवन में एक गड्ढा तक नहीं भरवा पाए थे, फिर भी उन्हें भगवान कहा जाता था। इस पर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा है कि अगर सांसद को मुझसे व्यक्तिगत दिक्कत है तो वे मुझे बताएं, मेरे स्वर्गीय दादा को टारगेट करना बंद करें। सांसद ने फिर से बयान दिया है और श्रीनिवास तिवारी को लूट और आतंक की राजनीति करने वाला व्यक्ति बताया है। सिद्धार्थ तिवारी ने अपनी ही पार्टी के फोरम में इसकी शिकायत की है और कहा है कि सांसद का बयान  अपमानजनक है।