मीडिया ऑडीटर  न्यूज़  सतना  कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सोमवार को चित्रकूट पहुंचकर सोमवती अमावस्या मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने कामतानाथ मंदिर, कामदगिरि परिक्रमा तथा भरत घाट, कंट्रोल रूम और परिक्रमा मार्ग का अवलोकन कर भीड़ प्रंबधन कार्य का जायजा लिया। धर्म नगरी चित्रकूट के विभिन्न धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखीं।

 

 

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिये। भरतघाट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने घाट के समीप डूब रहे एक बालक को देख तुरन्त उसका रेस्क्यू कराया। पानी से बाहर निकालकर घाट पर ही बालक को प्राथमिक उपचार दिलाया गया। बालक के होश में आने पर कलेक्टर ने उसे स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। चित्रकूट में सोमवती अमावस्या मेला के दौरान कामदगिरि परिक्रमा पथ सहित सभी धार्मिक स्थलों में सुरक्षा के साथ-साथ सभी व्यवस्थायें समुचित रूप से की गई थी।