dainikmediaauditor.in महेंद्रगढ़/राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत देशव्यापी स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य बिंदुओं में महात्मा गांधी को एक स्वक्षांजलि के रूप में याद करते हुए कार्यक्रम किया गया जिस्म की 1 अक्टूबर 1 घंटा स्वच्छता के लिए देने का निर्णय किया गया और वार्ड वासियों के सहयोग तथा वार्ड पार्षद की तत्परता से सीएमपीडीआई के विशेष सहयोग से मुख्य मार्ग पर स्थित मिड टाउन पार्क जिसका रंग रोगन साफ सफाई कर उसे एक व्यवस्थित रूप देने की कोशिश की गई। बिजली की व्यवस्था की गई और 50 से अधिक लोगों ने मिलकर पूरा का पूरा कचरे का अंबार साफ कर दिया। मुख्य मार्ग पर स्थित मिड टाउन पार्क जो की तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय जनपद कार्यालय अस्पताल के 50 से 100 मीटर दायरे के अंदर है लेकिन लोगों की नजरों से आज तक बचता रहा। नगरीय प्रशासन का भी इस और कोई ध्यान नहीं गया विगत चार साल बीत जाने के बाद भी इस मिड टाउन पार्क की सुध लेने अब तक कोई नहीं पहुंचा वार्ड वासियों की माने इनके द्वारा कई बार लिखित आवेदन के माध्यम से इस पार्क के सौंदरीकरण को लेकर अवगत कराया गया है पर नगरी प्रशासन को अब तक समय ही नहीं मिला।  वार्ड पार्षद सुनैना विश्वकर्मा की पहल ने और राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा के दिन वार्ड वासियों और एसईसीएल की पर्यावरण टीम के माध्यम से मिलजुल कर इस कार्य को भी एक अंजाम तक पहुंचा दिया गया। साफ सफाई के कार्यक्रम के इसके बाद नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास सीएमपीडीआई की टीम के द्वारा किया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों को पुरस्कृत भी किया गया।पुरस्कार देने की श्रेणी में वार्ड के वरिष्ठ जनों के द्वारा भी इन्हें प्रोत्साहित करने के जय् चंद बोथरा जी के द्वारा अन्य पुरस्कार भी वितरण किए गए यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है जो कि शासन प्रशासन का काम होते हुए वार्ड वासियों के द्वारा किया जाना एक स्वच्छता संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, प्रदीप वर्मा, विमल बोथरा, सपन सरकार, लखन श्रीवास्तव, सी एम पी दी आई की टीम से पर्यावरण विभाग के प्रभारी के. के. धीरही, वासुदेवन जी के अलावा उनकी पूरी टीम जिन्होंने  कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई, विशेष रूप से मौजूद रहे।
न्यूज़ सोर्स : 100