शहर के सुनियोजित विकास में योगदान देगें क्रेडाई सदस्य

राजधानी के सुनियोजित विकास और शहर की सकारात्मक छवि बनाने के पक्षधर सदस्यों ने सक्रिय योगदान की पहल की है। इसी क्रम में क्रेडाई-भोपाल के प्रेसिडेंट मनोज मीक ने अपनी वर्किंग कमेटी का क्रेडाई चार्टर के अनुसार विस्तार किया है। प्रेसिडेंट मीक ने चार अनुभवी और प्रतिष्ठित मेंबर्स को मनोनीत करते हुए सेज ग्रुप के संजीव अग्रवाल, मल्टी सिटी डेवलपर अमृत होम्स के प्रीतपाल सिंह बिन्द्रा और मशहूर आर्किटेक्ट विपिन चौहान को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। फॉर्च्यून समूह के अजय मोहगांवकर वर्किंग कमेटी मेंबर होंगे। संगठन में नवीनता के लिए 3 युवा उर्जावान सदस्यों कृष्णा होम्स के मयंक कपूर, डेवलपर्स गोल्डन सिटी की पूर्वी जैन और रौनक सहिता को कार्यकारिणी में मनोनीत किया गया है। इसके अलावा के्रडाई मध्यप्रदेश के चेयरमैन नितिन अग्रवाल, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रणव प्रधान तथा क्रेडाई यूथ विंग के अध्यक्ष जवाद भी कार्य समिति के सदस्य होंगे। आपको बता दें कि नवनियुक्त पदाधिकारी 23 अगस्त को समारोह पूर्वक कार्यभार ग्रहण करेंगे।
विस्तार के बाद वर्किंग कमेटी
क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक,सक्रेटरी सुनील गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट अजय शर्मा, समीर सबरवाल, संजीव अग्रवाल, प्रीतपाल सिंह बिन्द्रा, और विपिन चौहान, ट्रेजरार संजीव सिंह ठाकुर, ज्वाइंट सेके्रेटरी नीरज मेकर, अजय मोहगांवकर, विपिन गोयल, नितिन अग्रवाल, प्रणव प्रधान, जयंत भंडारी, दिनेश गोयल, शिवनव प्रधान, नमन अग्रवाल, ज़वाद खान, मयंक कपूर, पूर्वी जैन, रौनक सहिता।