मीडिया ऑडीटर न्यूज़  सतना :-   प्रसव पूर्व निदान तकनीकी पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक में सोनोग्राफी सेंटरों के पंजीयन के लिए प्राप्त 7 ऑनलाइन आवेदनों पर चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी, नोडल अधिकारी डॉ. भूमिका जगवानी, डॉ. सुनील तिवारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राधा मिश्रा, जिया अहमद राज, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी उपस्थित थे।

 

 


      मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोनोग्राफी सेंटरों के पंजीयन और नवीनीकरण के लिए 7 ऑनलाइन आवेदन चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त हुए है। समिति की बैठक में ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया गया। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि पंजीयन अथवा पुर्ननवीनीकरण के आवेदनों में नोडल अधिकारी के साथ समिति के कम से कम एक सदस्य संस्थाओं का निरीक्षण कर दी गई जानकारी का भौतिक सत्यापन भी करें। उसके पश्चात प्रतिवेदन अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाए। समिति की बैठक में विकासखंड स्तर पर पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट और प्रावधानों के प्रचार-प्रसार जागरूकता के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला और स्कूलों, महाविद्यालयों में जागरूकता की प्रतियोगिता भी आयोजित करने पर चर्चा की गई।