मीडिया ऑडीटर न्यूज़ रीवा - जुलाई जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग नव नियुक्त कार्यकारिणी की प्रथम बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस के प्रभारी पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा जी की मुख्य अतिथि व जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक के विशिष्ठ अतिथि संगठन के सहप्रभारी अजय अवस्थी, महापौर अजय मिश्रा बाबा, शहर अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष वसीम राजा, संगठन मंत्री रवि तिवारी, सज्जन पटेल, पूर्व शहर अध्यक्ष अकबर निजामी, शहीद मिस्त्री, विभाग प्रभारी रामकीर्ति शर्मा, रहे कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजक अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष मुस्तहाक खांन ने किया।
 
 
 
बैठक को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि जिला प्रभारी प्रताप भानु शर्मा जी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस की रीढ़ है और आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ताकत से जुट जांए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक अन्याय और अत्याचार के खिलाफ सभी जाति और धर्म के लोगों ने मिलकर लड़ाई लड़ी उसमें अल्पसंख्यक समाज की बड़ी हिस्सेदारी रही है। और आज फिर से भय-भ्रष्ट्राचार और भाजपा के खिलाफ हम सबकों मिलकर एक जुटता के साथ लड़ाई लड़कर आगामी चुनाव में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए संकल्प लेना होगा। बैठक में पूर्व शहर अध्यक्ष अकबर निजामी ने शायरी के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरा। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कार्यकर्ताओं के बीच भाजपा के षड़यंत्रकारी नीत को उजागर किया।
 
 
 
बैठक को शहर अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष वसीम राजा, पूर्व शहर अध्यक्ष शहीद मिस्त्री, संगठन मंत्री रवि तिवारी, पार्षद नजमा बेगम, लियाकत अली ने कांग्रेस की मजबूती और अपनी-अपनी विधानसभा में कांग्रेस के कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से जनता के बीच ले जाने का व भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने हेतु कार्यक्रमों का आव्हान किया। बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद मुमताज खांन, मो. साबिर अंसारी, सहफूज खांन, पूर्व पार्षद गुले अहमद, रईश खांन, एड. साजिद खांन, शौकत अली, फिरोज खांन, समीम अंसारी, असलम खांन, मोहसिन खांन, शेख मुख्तार जियाउदीन खांन, मो. गुलाम खांन, नूर अफजल, अमानुद्दीन, सईद मंसूरी, इस्तहाक खांन, टीपू खांन, गुलाम मुस्तफा, मो. जाकिर, फिरोज खांन, रफीक मंसूरी, यूसुफ खांन, मुश्ताक खांन, समीम मंसूरी, बल्लू अंसारी, फिरोज मंसूरी, अली अहमद, इदरीश मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहे।