मंनगवा में जगह-जगह स्थापित हुई गणेश प्रतिमा विसर्जन कल

मंनगवा शहर एवं ग्रामीण अंचलों में गणेश प्रतिमा स्थापना विधि विधान परंपरा की गई थी गणेश प्रतिमा का स्थापना साज सज्जा सजावट एक से एक बढ़कर किया गया था भक्तजन का जन सैलाब दर्शन करने पहुंचते थे अंतिम दिन जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे के आयोजन में भक्त जनों का पहुंचने का सिलसिला 11:30 बजे से शुरू हुआ जो समाचार भेजे जाने तक भंडारे का प्रसाद वितरण निरंतर चल रहा है मंनगवा शहर में गांधी कांप्लेक्स निर्मल पेट्रोल पंप मोनी बाबा मंदिर साहिब देहातों में गणेश प्रतिमा के स्थापना की गई थी संगीत में कार्यक्रम आर्केस्ट्रा का अंतिम दिन आयोजन किया गया जिसमें विख्यात रघुवीर शरण श्रीवास्तव की टीम ने भजन संध्याका श्रोताओं ने जमकर आनंद लिए सुन एक से एक बढ़कर भजन विख्यात गायक रघुवीर शरण श्रीवास्तव की टीम ने अपनी प्रस्तुतियां श्रोताओं के समक्ष पेश किया इस मौके में मंनगवा विधायक नरेंद्र प्रजापति भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य पूर्व सेवा सहकारी समिति मर्यादित मंनगवा के अध्यक्ष रहे जगजीवन लाल तिवारी प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय संयोजक महेंद्र तिवारी व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी एवं पूर्व पार्षद लव कुश गुप्ता बृजेश कुमार वर्मा लालू उर्फ रामनारायण मिश्र अर्पित गुप्ता अंकुश गुप्ता हरीश गुप्ता पत्रकार दिलीप गुप्ता एडवोकेट यादवेंद्र सिंह प्रमिला तिवारी सरोज गुप्ता सुनीता गुप्ता पूर्व पार्षद सहित भक्तजन शामिल है
गणेश प्रतिमा का विसर्जन आज
गणेश प्रतिमा पूजा अर्चना धार्मिक ग्रंथों परंपरा वैदिक रीति रिवाज विधि विधान से गणेश प्रतिमा विसर्जन किए जाने का निर्णय गणेश प्रतिमा कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने लिया है जो गणेश प्रतिमा का विसर्जन यानी कि गणेश जी का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह जलसा जुलूस के साथ गणेश जी की झांकियां निकाल कर सिंगरी नदी में विसर्जित किया जाएगा झांकियां का पथ संचलन हर वर्ष के भाले बात इस वर्ष भी किए जाने का निर्णय लिया है किंतु प्रशासनिक स्तर पर डीजे की अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद भी शासन के निर्धारित गाइडलाइन के मनसा मुताबिक शियां का चल समारोह के पश्चात गणेश प्रतिमा का विसर्जन का कार्यक्रम निर्धारित विभिन्न कमेटी के पदाधिकारी ने किया है और अंत में इस बात की भी चर्चा है कि गणेश प्रतिमा कमेटी के पदाधिकारी ने डीजे की अनुमति का आवेदन दिया गया था किंतु एसडीएम द्वारा आवेदन निरस्त कर अनुमति नहीं दी गई है जबकि वहीं पर मुसलमान का भी त्यौहार था उनका जलवा जुलूस शेरों के विभिन्न मार्गो में निकल गया डीजे के अनुमति भी प्रदान था किंतु यहां पर एक तरफ डीजे का अनुमति देना और वहीं पर दूसरी ओर गणेश प्रतिमा में डीजे की अनुमति का आवेदन खारिज कर देना आम चर्चा का विषय बना हुआ है इस मामले की शिकायत गणेश प्रतिमा कमेटी के पदाधिकारी ने विधायक नरेंद्र प्रजापति से एसडीएम की की गई कार्यवाही को अवगत करवाया है इस मामले को विधायक श्री प्रजापति ने संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया है किंतु सवाल लिए उठना है कि कानून किसी एक के लिए नहीं कानून कानून होता है कानून का पालन होता है किंतु किस डीजे का अनुमति देना ना देना एसडीएम के अधिकार क्षेत्र की बात है कहीं ना कहीं अनुमति का आवेदन खारिज होने पर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है किंतु एसडीएम के द्वारा डीजे की अनुमति न देने का मामला विधायक श्री प्रजापति के समक्ष संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लेने की बात कमेटियों के समक्ष रखते हुए आश्वासन दिया है बरहाल देखना यह है कि विधायक श्री प्रजापति इस मामले में कितने सख्त होकर निर्णय लेते हैं यह आने वाला समय ही बताएगा