एआई, आईटी और नॉलेज इंडस्ट्रीज के लिए कमाल का निर्णय

भोपाल, राजधानी विकास पर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भोपाल में एआई , आईटी, नॉलेज और स्मार्ट इंडस्ट्रीज के सशक्त विकास की रणनीति को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। यह वही प्रस्ताव है जो 'कमाल का भोपाल' अभियान के तहत क्रेडाई भोपाल द्वारा राज्य सरकार को प्रस्तुत किए गए इनसेप्शन रिपोर्ट में प्रमुखता से सुझाया गया था। इस प्रस्ताव के तहत राजधानी में आईटी, डिजिटल स्किलिंग, और नॉलेज बेस्ड इंडस्ट्रीज के लिए शहर के मध्य स्थित लाइफ स्टाइल इंफ्रा युक्त भेल में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ उपलब्ध रिक्त भूमि पर विशेष क्लस्टर तैयार करने की रूपरेखा दी गई थी, ताकि भोपाल को भविष्य के स्मार्ट इंडस्ट्री हब के रूप में स्थापित किया जा सके। क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष श्री मनोज मीक ने इस अवसर पर कहा – “आज का यह निर्णय भोपाल के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ है। 90 के दशक में जब देश में आईटी क्रांति आयी, तब हम अवसर से चूक गए थे। लेकिन अब जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नॉलेज इकोनॉमी के नए युग की शुरुआत हो रही है, हमें पीछे नहीं रहना है। मुख्यमंत्री जी का यह समर्थन राजधानी को प्रगतिशील, टेक्नोलॉजी-समर्थ और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
मनोज मीक ने आगे कहा – ”'कमाल का भोपाल' अभियान का उद्देश्य ही था कि हम अपनी राजधानी की विशिष्टताओं को सामने लाकर उसे भविष्य के अवसरों के लिए तैयार करें। आज यह सिद्ध हो रहा है कि एक सकारात्मक और दूरदर्शी दृष्टिकोण से नागरिक भागीदारी और सरकार की प्रतिबद्धता का मिलन भोपाल के कायाकल्प का आधार बन सकता है।” क्रेडाई भोपाल ने भरोसा जताया है कि अब न केवल आईटी एवं नॉलेज इंडस्ट्रीज के लिए माहौल तैयार होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी राजधानी और राज्य के युवाओं के लिए सृजित होंगे।