गृह सचिव का पर्स चोरी, जांच में जुटी वाशिंगटन पुलिस, सीसीटीवी से मिले सुराग
किसी आम आदमी के पर्स से पैसे चोरी होने को आम घटना के रूप में देखा जाता है. अगर ये चोरी आम आदमी की साथ ना होकर ऐसे शख्स के साथ जिसके पास पूरे राज्य की सुरक्षा का बेड़ा हो, तो क्या समझा जाएगा. जी हां ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां कि गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम का पर्स चोरी हो गया है.
क्रिस्टी नोएम का पर्स जिसमें 3 हजार अमेरिकी डॉलर नकद थे, उस समय चोरी हो गया, जब वह वाशिंगटन डीसी के एक लोकप्रिय रेस्तरां में खाना खा रही थीं. इस घटना की जांच अब अमेरिकी खुफिया सर्विस को सौंप दी गई है. घटना से परिचित एक व्यक्ति ने बताया कि नोएम अपने परिवार के साथ द कैपिटल बर्गर में खाना खा रही थी, तभी उसे लगा कि उसके नाती ने उसके पैर को छुआ है. व्यक्ति के मुताबिक थोड़ी ही देर बाद उन्हें एहसास हुआ कि उसका पर्स गायब है.
कैसे की चोरी?
निगरानी फुटेज में एक गोरा पुरुष संदिग्ध को रविवार शाम 7.52 बजे रेस्तरां में दाखिल होते हुए देखा गया, जिसने गहरे रंग की पतलून, फर-कॉलर वाली जैकेट, ट्रेनर और एक सफेद N95 मास्क पहना हुआ था. ब्लूमबर्ग की जांच में कानून प्रवर्तन दस्तावेज़ के मुताबिक वह शाम 7.55 बजे नोएम के बगल में एक टेबल पर बैठा, अपनी कुर्सी को उसकी ओर झुकाया और फर्श पर नजर रखता हुआ दिखाई दिया.
जैसे ही नोएम ने दूसरी तरफ देखा, संदिग्ध ने अपने पैर से उसका पर्स अपनी मेज़ के नीचे सरका दिया, फिर उसे उठाया, अपनी जैकेट से ढक दिया और शाम 7.56 बजे वहां से चला गया. जब नोएम जाने के लिए उठी तो उसे पता चला कि बैग गायब है. अमेरिका के गृह सुरक्षा सचिव के साथ हुई चोरी ने अमेरका की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, की जब देश के नेता सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या हाल होगा.
गुच्ची बैग में क्या-क्या था?
गुच्ची शोल्डर बैग के अंदर नोएम का डीएचएस सुरक्षा बैज, क्रेडिट और बैंक कार्ड, पासपोर्ट, खाली चेक, प्रिस्क्रिप्शन दवा, ड्राइविंग लाइसेंस और लुई वुइटन क्लेमेंस वॉलेट था, साथ ही 3,000 अमेरिकी डॉलर नकद कैश था. बराहाल सरकारी फोन बरामद कर लिया गया है और जंच की जा रही है. देखना होगा की चोर को कब तक गिरफ्तार किया जाता है.