एलएनसीटी समूह में आइईईई इंटरनेशनल कांफ्रेंस का शुभारंभ

भोपाल; रायसेन रोड भोपाल स्थित लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी समूह (एलएनसीटी समूह) में आज 4 जुलाई को आइईईई इंटरनेशनल कांफ्रेंस का शुभारंभ , भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, एलएनसीटी समूह के सचिव और विषय विशेषज्ञों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया। कॉन्फ्रेंस का विषय है – आइईईई (IEEE) इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इंजीनियरिंग इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजीज़ (ICoEIT). यह कॉन्फ्रेंस आइईईई एम पी सब सेक्शन ओर एलएनसीटी समूह द्वारा आयोजित ओर प्रायोजित है । श्रीमती मालती राय, महापौर भोपाल ने कहा की में देश - विदेश से आए अतिथियों ओर विषय विशेषज्ञों का भोपाल में हार्दिक स्वागत करती हैं, आप भोपाल अवश्य देखें, इसकी प्राकृतिक सुंदरता और पुरातत्व महत्व की इमारतें आपको प्रभावित करेंगी, आपने कहा यह कॉन्फ्रेंस सभी के लिए लाभप्रद रहेगी। एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने कहा आज सभी क्षेत्रों में तकनीकी परिवर्तन बहुत तेजी से हो रहे हैं और एसी कांफ्रेंस आपको अपडेट रखती हैं, आपने शिक्षकों से आह्वान किया की वे तेजी से अपने आपको भविष्य की चुनौतियों हेतु तैयार रखें तभी अपने विद्यार्थियों को अपडेट रख सकेंगें। उद्धघाटन सत्र के प्रमुख वक्ता डॉ कर्म वीर आर्या, आई आई टी एम, ग्वालियर रहे ।