रायसेन रोड भोपाल स्थित लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी समूह (एलएनसीटी समूह) में आगामी 4 और 5 जुलाई को  आइईईई इंटरनेशनल कांफ्रेंस आयोजित होने जा रही है , जिसका विषय है – आइईईई (IEEE) इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इंजीनियरिंग इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजीज़ (ICoEIT). यह कॉन्फ्रेंस आइईईई एम पी सब सेक्शन ओर एलएनसीटी समूह द्वारा आयोजित ओर प्रायोजित है । सम्मेलन की वेबसाइट: https://www.icoeit.org है 

सम्मेलन की  रिकॉर्ड संख्या: 63558।
कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि इस सम्मेलन में विभिन्न देशों से शोध पत्र प्राप्त हुए हैं एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने कहा इस प्रकार की कॉन्फ्रेंस से ज्ञान के आदान-प्रदान, नेटवर्किंग और प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में पेपर प्रकाशन के अवसर प्राप्त होते हैं।  शिक्षकों को जो ज्ञानार्जन होगा उसका सीधा लाभ स्टूडेंट्स को मिलेगा