रामकृष्ण धर्मार्थ फॉउंडेशन विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल व्हीकल की उन्नत प्रयोगशाला का उद्घाटन समूह के चेयरमैन डॉ सुनील कपूर तथा कुलाधिपति डॉ साधना कपूर ने किया।  इस अवसर पर बोलते हुए डॉ सुनील कपूर ने कहा कि उत्कृष्टता हासिल करना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी उसे बरकरार रखना भी है |  उन्होंने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है कि आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी ने नैक ए प्लस ग्रेड हासिल किया है और इसी तरह आगे भी इस उत्कृष्ट स्तर को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है तथा शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में निरंतर इससे भी बेहतर आयाम पाने के लिए हम संकल्पित है |इससे पूर्व इलेक्ट्रिकल व्हीकल लैब के उद्घाटन समारोह में यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर रिसर्च डॉक्टर वी के सेठी ने स्वागत भाषण दिया एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने  इलेक्ट्रिकल व्हीकल लैब के विषय में विस्तृत जानकारी साझा की| विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय  अग्रवाल ने विश्वविद्यालय में होने वाली अनुसंधान एवं शोध गतिविधियों के विषय में जानकारी दी तथा  कहा कि यह इलेक्ट्रिकल व्हीकल लैब विश्वविद्यालय के छात्रों के इंटर्नशिप एवं हैंड्स ओन ट्रेंनिंग के  लिए एक मील का पत्थर साबित होगी । छात्रों को रोजगार पाने में भी अत्यंत ही सहायक होगी| आरकेडीएफ विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉक्टर साधना कपूर ने इस शुभ अवसर पर इस इलेक्ट्रिकल व्हीकल लैब से जुड़े सभी प्रोफेसर्स एवं छात्रों की कड़ी  मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की एवं उन्हें शुभकामनाएं दी | इसके पश्चात आरकेडीएफ विश्वविद्यालय एवं आई एस आई ई, इंडिया के मध्य एक मेमोरेंडम का अंडरस्टैंडिंग साइन किया गया | यह एम ओ यू आई एस आई ई इंडिया के सीईओ श्री विनोद गुप्ता एवं आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर एनके लारिया के द्वारा साइन किया गया | कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रबंधन डॉक्टर  बी एन सिंह, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर श्री योगराज सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील पाटिल, डॉ रत्नेश जैन, अन्य अध्यापक गण एवं छात्र उपस्थित थे