कर्ज को लेकर कमलनाथ ने साधा सरकार पर निशाना

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एमपी सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, राज्य सरकार लगातार कर्ज ले रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमला बोला है। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि प्रदेश सरकार कर्ज लो और घी पियो के सिद्धांत पर चल रही है। सरकार एक बार फिर से पांच हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। प्रदेश पर पहले से ही 3.8 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार के मुंह से आज तक यह नहीं सुना है कि अगरकर्ज बढ़ता जा रहा है तो फिजूल का खर्चे में कमी करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए।
बहनों को नहीं मिले 3 हजार रुपए
इसके बाद सोशल मीडिया पर कमलनाथ ने लिखा कि कर्ज लेने के बाद भी लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह नहीं दिए जा रहे हैं। जब समाज के किसी वर्ग के कल्याण में यह पैसा खर्च नहीं हो रहा तो जाहिर है कि यह सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।