dainikmediaauditor.in वन विभाग के सुस्त रवैया  के कारण वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा जिल्दा क्षेत्र में वनों की हो रही अंधाधुंध कटाई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं, आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन होगा,जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र खड़गवा के जिल्दा ग्राम पंचायत में वनों की अंधाधुंध कटाई चरम सीमा पर चल रही है वहीं वन भूमि पर भी अवैध कब्जा धारी बिना किसी डरभय के वनों को नुकसान पहुंचाते हुए तेजी के साथ वनों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं वही वन परिक्षेत्र अधिकारी खड़गवा के सुस्त रवैया के कारण वनों को भारी नुकसान पहुंच रहा हैआपको बता दें कि जिला एमसीबी के अंतर्गत आने खड़गवां वन परिक्षेत्र के ग्राम जिल्दा में वनों की अंधाधुंध कटाई और वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा चरम सीमा पर चल रहा है वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी से लेकर बन विभाग अमला सुस्त पड़ा है वही इस मसले पर जब वन परिक्षेत्र अधिकारी से संपर्क किया जाता है न  फोन उठाते है और न ही मीडिया बाइट देते है यदि जल्द ही वनों को सुरक्षा नहीं दी गई तो वह दिन दूर नहीं कि जब ग्राम पंचायत जिल्दा से वन खत्म हो जाएगा और इसका पूर्ण जिम्मेदार वन विभाग होगा।
न्यूज़ सोर्स : 100