17 दिन बीतने के बाद भी नहीं पकड़ाया हत्यारा, पत्नी पहुंची एसपी कार्यालय
बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड के पास 17 दिन पहले शराब की बोतल से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई। घटना के 17 दिन बाद भी पुलिस हत्यारे को पकड़ नहीं पाई है। इधर मृतक की पत्नी स्वजन के साथ बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची। इस दौरान स्वजन ने पुलिस पर मामले की जांच में गंभीरता नहीं बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच कर हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की है। दयालबंद नारियल कोठी आवास में रहने वाली नाजिया निशा ने बताया कि उसके पति राहुल सिंह चौहान की 25 अगस्त की रात हत्या कर दी गई। महिला ने बताया कि उसके पति घटना की रात पुराना बस स्टैंड के पास थे। इसी दौरान किसी ने शराब की बोतल से उनके गले के पास हमला किया। हमले में गंभीर रूप से घायल राहुल सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी शिकायत थाने में की गई। घटना के 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारे को पकड़ नहीं पाई है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति के हत्यारे को पकडऩे में गंभीर नहीं है। इसके कारण हत्यारा अब भी खुले में घूम रहा है। महिला ने बुधवार को एसपी कार्यालय में आवेदन सौंपकर हत्यारे को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने मांग की है। मृतक राहुल के भाई हरीश चौहान ने कहा कि जिसे पुलिस संदेही मान रही है उसे भी पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। संदेही खुलेआम घूमकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहा है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली और गंभीरता पर संदेह होता है। घटना को करीब 20 दिन हो गए हैं। इसके बाद भी हत्यारा पकड़ा नहीं गया है। इससे पुलिस पर सवाल उठ रहा है। मृतक के भाई ने जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की है।