dainikmediaauditor.in कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह रविवार को चुनावी जनसंपर्क की कड़ी में गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों का भ्रमण करते हुए खजुहा कला पहुंचे जंहा उन्होंने जिला पंचायत वार्ड वार्ड क्रमांक 11 के सदस्य ललन मिश्रा के नेतृत्व में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र के संबंध में उपस्थित जनता जनार्दन को अवगत कराया, साथ ही कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने और गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रचंड बहुमत से स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी को जिता कर विधानसभा पहुंचाने की अपील की,  इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब ने गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चोरगड़ी पहुंचकर पूर्व सरपंच  कामतेश्वर सिंह पटेल के यहां  सामान्य मुलाकात की और राजनीतिक परिदृश्य पर अहम चर्चा की, तत्पश्चात कुंवर कपिध्वज सिंह रामनई  पहुंचे जहां हरिजन बस्ती में आयोजित एक अहम बैठक में सम्मिलित हुए और उपस्थित माता बहनों युवा बुजुर्गों के साथ ही वरिष्ठ व सम्मानित जनता जनार्दन से मेल मुलाकात करते हुए यहां उपस्थित लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र से अवगत कराया गया, और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की गई, रामनई के बाद श्री सिंह  सिरखिनी पहुंचे जंहा अरुण सिंह की अस्वस्थ्य माता जी का कुशल छेम जाना एवं  उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने ईश्वर से कामना की, यहां के बाद भइया साहब खुझ पहुंच गए जहाँ राम गोपाल पटेल से सौजन्य मुलाकात की और राजनीतिक विषय पर चर्चा की ।
 
 
 
अगली कड़ी में कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ नगर पंचायत पहुंचे जहां वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य प्रकाश चतुर्वेदी के नेतृत्व में आयोजित अहम बैठक में सम्मिलित हुए और वंहा पर उपस्थित वरिष्ठ व सम्मानित क्षेत्रीय जनों से मुलाकात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई वहीं उपस्थित लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके गुढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जीत दिलाने का आश्वासन दिया ।
 
 
 
 
खजुहा खुर्द मे में भी संपन्न हुई चुनावी सभा- खजुहा में आयोजित हुई जनसभा में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब ने खजुहा स्थित वरिष्ठ समाजसेवी छोटे परमसुख (मुन्नू चौराशिया) के नेतृत्व में आयोजित एक सार्वजानिक बैठक को संबोधित किया, इस अवसर पर गुढ ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा (ललन), रामबहोर पटेल, पूर्व जिला पंचायत, सदस्य, प्रदीप त्रिपाठी, सूर्यबली चौरसिया, नरेश तिवारी, के अलावा सैकड़ो की तादाद में क्षेत्रीय जन मौजूद ,
 
 
 
 
चुनावी सभा के अलावा मृतक परिजनों के घर पहुंच कर शौक संवेदना प्रकट की-29,अक्टूबर को चुनावी जनसंपर्क के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह गुढ़ विधानसभा क्षेत्र  अंतर्गत रायपुर कर्चुलियान स्थित अमित सिंह के घर पहुचे और उनके माता जी के दुःखद निधन को लेकर गहरा दुःख जताया और परिवार जनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद वे खुझ पहुंचकर जगन्नाथ साकेत (मास्टर साहब) की माता जी के दुःखद निधन पश्चात परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें भी ढाढस बंधाया, तत्पश्चात बरहदी पहुंचकर दशरथ यादव के बब्बा जी के दुःखद निधन को लेकर गहरा दुख जताया और परिवार जनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की. अंत मे वे बरहदी पहुंचे जंहा बाबूलाल दाहिया के चाचा जी के दुःखद निधन को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की . वंहा से पटना पहुंचकर उमेश पाण्डेय की माता जी के दुःखद निधन के पश्चात आयोजित कर्मकांड में सम्मिलित हुए एवं परिवार जनों से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की ।
 
 
 
न्यूज़ सोर्स : 1000