मीडिया ऑडीटर  न्यूज़ रीवा ,  प्रदेश में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं का पात्र लोगों को हितलाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।   

 

  

 

                कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में सांसद जनार्दन मिश्र, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक त्योंथर  श्यामलाल द्विवेदी, विधायक मनगवां  पंचूलाल प्रजापति, विधायक सिरमौर  दिव्यराज सिंह सहित अन्य विधायक प्रतिनिधियों एवं कलेक्टर प्रतिभा पाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित गुढ़ आगमन व रोड शो की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को गुढ़ कस्बे में आयोजित होने वाले रोड शो के मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। सभा स्थल में बैठक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि विकास पर्व के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया जाए साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर किया जाए। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम  संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम गुढ़ एलएन गर्ग सहित निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।